आज के समय में हर कोई पढ़ाई करता है इन्ही में से कोई कोई पढ़ लिख कर डॉक्टर बनना चाहता तो कोई software engineer बनना चाहता जिसको जिस चीज में रुचि रहता है वह अपने रुचि के हिसाब से आगे की पढ़ाई करता है । आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है software इंजीनियर के बारे जो बहुत ही पॉपुलर कोर्स है 
सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने

-------------------------------------------------------
  • software engineer kaise bane
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने इन हिंदी
  • software engineer salary
  • software engineer kaise bane 2020
  • software engineer banne ke liye kaun sa course kare
  • software engineer ki salary kitni hoti hai
  • 12th ke baad software engineer kaise bane
  • software engineering course
  • how to become a software engineer after 12th
  • how to become a software engineer
  • software engineering course details
  • software engineering course details in hindi
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • software engineer ki puri jankari
  • software engineer jobs
  • software engineer 2020 
  • What is the average salary of a software engineer
  • computer software engineer kaise bane
-------------------------------------------------------
Software engineer कैसे बने

अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते तो आप को सबसे पहले क्लास 12th पास करना होगा अच्छे मार्क से कम से कम क्लास 12th में 60% से ऊपर होना चाहिए। क्लास 12th पास करने के बाद बैचलर डिग्री करना होगा जैसे- BCA, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर , बैचलर ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी। बैचलर डिग्री करने के बाद मास्टर डिग्री करे जैसे-MCA, MCS.....आदि

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आप को कंप्यूटर लैंग्वेज का ज्ञान होना बहुत जरूरी है जैसे -

  • C language 
  • C++
  • Java
  • PHP
  • Python
  • Ruby
  • C#
  • HTML
कंप्यूटर पप्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रैक्टिस करे

साफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए लिए आप का इंग्लिश, मैथ्स मजबूत होना जरूरी है और कंप्यूटर लैंग्वेज का ज्ञान होना बहुत जरूरी है सॉफ्टवेयर लैंग्वेज शिखने के लिए आप के पास कंप्यूटर  या लैपटॉप होने जरूरी है टैब जा के आप अच्छे से कंप्यूटर प्रोगरामिंग लैंग्वेज शिख सकते हो  आप को हर रोज कंप्यूटर लैंग्वेज का प्रैक्टिस करना होगा जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना जल्दी आप कंप्यूटर लैंग्वेज शिख जाओगे हर रोज आप को प्रैक्टिस करना होगा।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बेतन

जब आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाओगे तो आप को बहुत सारे कंपनी में काम करने का ऑफर मिलेगा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 15 हजार से 5 लाख के ऊपर तक होता है जितना ज्यादा आप के पास नॉलेज जोह उतना अधिक रुपया आप कम सकते हो। या तो आप घर बैठे लाखो रुपया काम सकते हो



तो इस तरह आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हो तो दोस्तो कैसे लगा ये जनकारी कमेंट में जरूर बताना अगर सॉफ्टवेयर इंजीनियर संबंधित कोई सबाल हो तो आप कमेंट के सहायता से पूछ सकते हो।।