NDA से सम्बंधित सारा सबाल का जबाब क्लियर हो जाएगा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद।।
सभी बिद्यार्थी का सोच होता है कि हम पढ़ लिख कर अच्छा से अच्छा नोकरी प्राप्त कर सके सभी बिद्यार्थी अपने-अपने जीबन के बारे में सोचता रहता है और सभी बिद्यार्थी को अपने जीबन के बारे में सोचना भी चाहीये आज के समय में हर कोई पढ़ाई करता है और पढ़ाई करने के साथ -साथ आगे क्लास की ओर बढ़ते जाता है जब वह क्लास 10th पास कर लेता है तब रुचि के हिसाब से सब्जेक्ट को चुनना परता है। जब आप क्लास 12 पास कर लेते हो तो हम सभी का सोच होता है कि कोई अच्छा नोकरी के लिए अप्लाई करें। जिस बक्त आप के मन मे NDA का सबाल आता है और आप को पता भी नही होता है कि NDA क्या है इसे कैसे करे NDA को लेके आप के मन मे काफी सबाल उठता है आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको NDA से सम्बंधित सारा सबाल का जबाब क्लियर हो जाएगा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद।।
एनडीए (NDA) क्या है NDA जॉइन कैसे करे पूरी जानकारी

-------------------------------------------------------
  • what is nda full information in hindi
  • nda kya hai
  • nda full form in hindi
  • nda ke liye qualification
  • nda ke liye height
  • nda course full form
  • NDA Kaise Join Kare
  • nda eligibility 12th percentage
  • nda kya hai 2020
  • how to join nda
  • nda qualification marks
  • how to join nda army
-------------------------------------------------------

NDA का फुल फॉर्म क्या होता है?


NDA का फुल फॉर्म National Defence Academy( है   अगर आप थल सेना , नोसेन ओर वोयु सेना में जाना चाहते हो तो आप को NDA का फॉर्म जरूर भरना चाहिए इस का फॉर्म साल में 2 बार निकलता है ।।


NDA एग्जाम रूल


  • NDA का फॉर्म भरने के लिए आप को क्लास 12 पास करना जरूरी है अच्छे मार्क से अगर आप  वायु सेना और नोसेन में जाना चाहते हो तो आप को Maths ओर फिजिक्स से क्लास 12 पास करना होगा।। 
  • सादी-सुदा न हो अगर आप बिबाहित हो तो आप NDA नही कर सकते हो
  • आप की लंबाई 157cm होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 16 साल से 19 साल के बीच होना चाहिए
  • आप का शारीर फिट होना चाहिए 
  • क्लास 12 पास करे अच्छे मार्क से कम से कम 60% मार्क से क्लास 12th पास करे


NDA का फॉर्म कब निकलता है 


इन सभी के बाद अप्रेल या सेप्टेंबर में NDA का फॉर्म निकलता है इस फॉर्म को आप UPSC वेबसाइट पे जा के खुद से भर सकते हो या मार्किट में जा के इस फॉर्म को किसी अच्छे कम्प्यूटर बाले के पास जा के ऑनलाइन भरवा सकते हो


NDA का फॉर्म भरने के बाद क्या करे और केसे पढ़े

फॉर्म भरने के बाद Entrance Exam लेगा उसमे आप को पास करना होगा इंटरेस्ट एग्जाम पास करने के लिए आप सही समय पे पढ़ाई कर क्लास 11 ओर 12 के मैथ्स सब्जेक्ट को मजबूत कर ले। पुराने साल का पेपर को सॉल्व करे



Entrance exam  पास करने के बाद क्या करे

Entrance Exam पास करने के बाद SSB इंटरव्यू क्लियर करे  इसमे आप को भिन-भिन प्रकार का इंटरव्यू लिया जयेगा जेसे- physical test, interview etc

Interview क्लियर करने के बाद क्या करे

सभी एग्जाम को पास कर लेने के बाद आप को ट्रेनिंग पे भेजा जाता है ओर आप को ये ट्रेनिंग को भी पास करना जरूरी है । इस तरह आप NDA कर सकते हो ।


तो दोस्तों आप को कैसा लगा ये जानकारी कमेंट में हमे जरूर बताना अगर आप का कोई NDA से सम्बंधित सबाल हो तो कमेंट पे जरूर पूछना।।।